Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

पेंशन भोगियों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की तिथि पहली अक्तूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2020 कर दी गई है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सीए क्लोवर इंटरमीडिएट II इन्वेस्टमेंट्स (क्यूरी) द्वारा पीरामल फार्मा लिमिटेड (फार्मा कं.) के जारी किये गए और पेड-अप इक्विटी शेयर पूँजी के 20% हिस्से के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में 1.41 करोड़ लाभार्थियों को रियायती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए ‘‘स्मार्ट राशन कार्ड’’ योजना की शुरूआत की।
चैतन्य तम्हाणे की फिल्म ‘द डिसाइपल’ ने 2020 वेनिस फिल्मोत्सव में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार अपने नाम किया।
विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष और सिडनी को 2000 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी दिलाने वाले जॉन फाहे का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने मालदीव के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में 12 हजार गांवों में 1.75 लाख आवासों का लोकार्पण किया।
कीटनाशक सूत्रीकरण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईपीएफटी) ने सतह और फल एवं सब्जियों को कीटाणु मुक्त करने के लिए दो नए कीटाणुनाशक स्प्रे सफलतापूर्वक विकसित किए हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए अहमदाबाद जिला और शहर में 222.17 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
श्रम और रोज़गार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने चंडीगढ़ के श्रम ब्यूरो भवन में श्रम ब्यूरो के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।