Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मौसूर नूर ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड आगामी दो अक्टूबर से यानी गांधी जयंती के मौके पर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक नई ऋण योजना लागू करने जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट गतिविधियों को रोकने ले लिये ब्रिटेन स्थित कंपनी स्पोर्टरडार के साथ करार किया है जो अपनी धोखाधड़ी जांच प्रणाली (एफडीएस) के जरिये सेवाएं देगी।
मीरा नायर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ट्रिब्यूट अवार्ड’ समारोह में जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने वीडियो निर्माण कंपनी एचपीएफ फिल्म्स का अधिग्रहण किया है, जिसे डिजिटल कंटेंट में विशेषज्ञता हासिल है।
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की संचालन परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है।
दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी का नाम अपने पहले उपन्यास ‘बर्न्ट शुगर’ के लिये 2020 के बुकर पुरस्कार की दौड़ में शामिल अंतिम छह लोगों की सूची में शामिल है।
राज्यसभा में आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक-2020 पारित होने के साथ ही संसद ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है।
जापान की संसद में मतदान के ज़रिये योशिहिदे सुगा को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुना गया।
भारतीय शास्त्रीय नृत्य, कला, वास्तुकला और कला इतिहास की विद्वान डॉ. कपिला वात्स्यायन का निधन हो गया।