Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

केन्द्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उनके वर्तमान विभाग के अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंप दिया गया है।
भारत के 18 वर्षीय उदित सिंघल को संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य 2020 के युवा प्रणेताओं की सूची में शामिल किया है।
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके खिलाफ यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जो जर्सी पहनेंगे उस पर ‘ थैंक्यू कोविड वारियर्स ’ लिखा होगा जो कोरोना महामारी के बीच काम पर डटे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को उनका सलाम होगा ।
राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कर्नाटक के नेता अशोक गस्ती का बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का कोलकाता में निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थीं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी का चाकघाट में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में कोसी रेल महासेतु (मेगा ब्रिज) और 12 अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने सीएसआर परियोजना के तहत आरईसी लिमिटेड (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) की देखरेख में बिहार के भोजपुर ज़िले के बरहारा क्षेत्र के लिए 6.99 करोड़ रूपए की परियोजना का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
राज्य सभा ने होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 को पारित कर दिया।