Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

लोकसभा ने तीन विधेयक -(i) औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 (ii) व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य दशाएं संहिता, 2020 तथा (iii) सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 पारित कर दिए हैं।
भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालात सामान्य बनाने के लिए स्पष्ट और व्यापक विचारों का आदान-प्रदान किया।
राज्यसभा ने नई दिल्ली में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित किया।
अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर करने वाले प्रावधानों के साथ आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 राज्यसभा में पारित कर दिया गया।
अमेरीकी सदन हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने चीन की वस्तुओं के अमरीका में आयात पर पाबंदी लगाने का विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
बायो फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने अनुपम जिंदल को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।
भारत बायोटेक ने सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
संसद ने विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी जिसमें एनजीओ के पंजीकरण के लिए पदाधिकारियों का आधार नंबर जरूरी होने और विभिन्न अन्य परिवर्तन का प्रावधान किया गया है।
खेल मंत्रालय ने अपनी प्रमुख योजना, खेलो इंडिया योजना के तहत मेघालय और पांच अन्य राज्यों में खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) स्थापित करने का निर्णय लिया है।
केरल में शीघ्र ही देश का पहला चिकित्सकीय उपकरण पार्क स्थापित किया जाएगा।