Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

अंत्योदय दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (डीडीयू-जीकेवाई) का स्थापना दिवस "कौशल से कल बदलेंगे" कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष 16 से 24 जनवरी के बीच गोआ में आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन ऐतिहासिक पेरिस समझौते की पांचवी वर्षगांठ पर 12 दिसम्बर को वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।
प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया।
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुम्बई में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
विख्यात परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शेखर बसु का कोलकाता में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
नेटफ्लिक्स की श्रृंखला 'दिल्ली क्राइम', एमेजॉन प्राइम वीडियो की 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'मेड इन हेवन' के कलाकार अर्जुन माथुर को वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर हर आयु के लिए उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया।
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भद्रवाह में औषधीय पौधों की खेती के लिए पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर के साथ-साथ 21आयुष स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र का जम्मू कश्मीर में शुभारंभ किया।
एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में, आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) ने औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों के तहत प्रमुख आयुष और हर्बल उद्योग निकायों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आम लोगों के लिए “सेंट्रलाइज्ड फार्म मशीनरी परफॉर्मेंस टेस्टिंग पोर्टल” लॉन्च किया।