Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

आयुष मंत्रालय ने योग ब्रेक प्रोटोकॉल का अभ्यास फिर से शुरू किया है और नई दिल्ली में आयुष भवन तथा एमडीएनआईवाई परिसर में इसका प्रदर्शन किया गया।
वाइस एडमिरल ए के चावला पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसैनिक कमान(एसएनसी) ने भारत के राष्ट्रपति की ओर से कोच्चिं नौसेना अड्डे पर नौसेना अलंकरण समारोह में बहादुर नौसेना कर्मियों को वीरता एवं गैर वीरता पदक (गणतंत्र दिवस-2020 पर घोषित) प्रदान किए।
भारत और इजराइल के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय था- 'इंडियन डिफेंस इंडस्ट्री ग्लोबल आउटरीच फॉर कोलैबोरेटिव पार्टनरशिप: वेबिनार एंड एक्सपो'।
आयकर विभाग ने ‘फेसलेस इनकम टैक्स अपील्स’ का शुभारंभ किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित एम्स के 65वें स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
देश में चिकित्सा शिक्षा और व्यवसाय के शीर्ष नियामक के तौर पर, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अस्तित्व में आ गया है, यह भारतीय चिकित्सा परिषद का स्थान लेगा।
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ईएनटी विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा को तीन वर्ष के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सरकार ने बैटरी चालित वाहनों को बढावा देने के लिए 670 विद्युत बसें और 241 चार्जिंग स्टेशनों को मंजूरी दी है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने भारतीय फैशन उद्योग की जानी मानी हस्ती सुनील सेठी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।
आयुष मंत्रालय कोविड-19 का प्रबंधन करने के लिए वासा (अडाटोडा वासिका) और गुडूची की क्षमता का नैदानिक अध्ययन करेगा।
आयुष मंत्रालय के "प्रतिरक्षा के लिए आयुष" अभियान के तहत पोषण विज्ञान और उन्नति विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था –‘पोषण आहार’।