Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

भारत और इजराइल ने रक्षा औद्योगिक सहयोग को लेकर एक उप कार्य समूह (एसडब्ल्यूजी) का गठन किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की।
टाटा मोटर्स ने कोविड-19 महामारी के बीच ग्राम पंचायतों के लिए आपातकालीन वाहनों की तैनाती के लिए स्थानीय निकाय द्वारा किए गए एक ऑर्डर के तहत उसने पुणे के जिला परिषद को 51 एम्बुलेंस सौंपी हैं।
असम सरकार ने राज्य के चाय उद्योग के लिए 200 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की, जिसमें इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कृषि आय कर में तीन साल की छूट भी शामिल है।
असम सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसके जरिए हवाई यात्री कोविड-19 जांच से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में हवाईअड्डे पर विलंब से बचने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करके भर सकते है और अधिकारियों को दिखा सकते हैं।
फेरारी टीम के पूर्व प्रमुख स्टेफानो डोमेनिकली अगले साल से चेस कैरी की जगह फॉर्मूला वन के अध्यक्ष और सीईओ का पद संभालेंगे।
सेवानिवृत्त कर्नल बाह एनडॉ ने माली के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
रिलायंस जियो ने जियोपोस्टपेड प्लस यूजर्स के लिए भारत की पहली इन फ्लाइट सेवाएं शुरू करने के लिए पैनासोनिक एवियोनिक्स कारपोरेशन की इकाई एयरोमोबाइल के साथ करार किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बीच आभासी द्विपक्षीय बैठक हुई।
केंद्र सरकार ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए कंबोडिया सेना के अधिकारियों के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया ।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिरपाइ चापोरि, गोगामुख, असम के परिसर का लोकार्पण किया।