Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रक्रिया के अंतर्गत खरीफ सत्र में धान की खरीद के लिए 19444 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने को मंजूरी दी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के राजभवन में आयुर्वेदिक कीमो किट का लोकार्पण किया।
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर्यटन पहल के तहत अधिकारियों ने जम्मू में अपनी तरह की पहली 'ओपन-रूफ' (जिसकी छत नहीं हो) पर्यटन बस को ‘चलो सुचेतगढ़ बॉर्डर' के नारे के साथ रवाना किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश रूथ बाडेर गिन्सबर्ग के निधन से रिक्त हुए पद के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट को नामित किया है।
आंद्रेय रूबलेव ने निर्णायक सेट में 5-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में स्टीफानोस सितसिपास को हराया।
कर्नाटक सरकार ने अपनी नई पर्यटन नीति जारी की, जिसका मकसद 10 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार तैयार करना और 2025 तक 5,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाना है।
रीयाल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) ने बेटी दिवस के मौके पर इस केन्द्र शासित प्रदेश के अपने प्रशंसकों को सौगात देते हुए महिला टीम के गठन की घोषणा की जो राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में भाग लेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने हाल ही में संसद में पारित जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को अपनी मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020” का उद्घाटन किया।
इस साल संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2020 को पर्यटन और ग्रामीण विकास वर्ष के रूप में नामित किया है।