Daily Current Affairs August 2020

केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्री अर्जुन मुंडा ने महाराष्ट्र के रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ट्राइफेड की ट्राइफूड परियोजना के तृतीयक प्रसंस्करण केंद्रों को ई-लांच किया।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएआईसी) ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कामगारों को इस साल 24 मार्च और 31 दिसंबर के बीच बेरोज़गारी लाभ के रूप में तीन महीनों के औसत वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर राशि का भुगतान करने के लिए नियमों में ढील दी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलनीसामी ने त्रिची के निकट नमक्कल में 26 नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया और 130 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 243 करोड़ रूपये है।
भारत और ब्रिटेन स्थित एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी का नाम वैश्विक स्तर पर उन चार परियोजनाओं में शामिल है, जिन्हें 10 लाख अमेरिकी डॉलर के 2020 रोडडेनबेरी पुरस्कार के लिए चुना गया है, यह पुरस्कार ‘स्टार ट्रेक’ के निर्माता जीन रोडडेनबेरी के नाम पर मानवता की भलाई के लिए दिया जाता है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने नेपाल की सस्तोडील के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिससे फ्लिपकार्ट के लाखों विक्रेताओं को पड़ोसी देश के ई-कॉमर्स बाजार तक पहुंच मिलेगी।
आईबीएम और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने एक मुफ्त डिजिटल शिक्षा मंच की शुरुआत की, जो नई प्रौद्योगिकियों तथा पेशेवर कौशल विकास पर केंद्रित है, इस गठजोड़ के तहत आईबीएम ‘ओपेन पी-टेक’ मंच से ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करेगा और एनएसडीसी के ई-स्किल इंडिया पोर्टल के जरिए इसकी पेशकश की जाएगी।
भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगट, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, पैडलर मनिका बत्रा और पैरालिंपियन टी मरियप्पन को 2020 का राजीव खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा।
आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपनी ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किये जिनमें पहला पुरस्कार अभिजीत पॉल की ‘‘एम आई?’’ को मिला है।
समुद्रीय क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसरों का लाभ उठाने और अपने कौशल प्रमाणित करने के दृष्टिकोण से शिपिंग मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच डिजिटल रूप से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।