Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई में 1,875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।
पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध पर चीनी सेना के साथ छह दौर की वार्ता का नेतृत्व करने वाले लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह को प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले के डुंडा क्षेत्र के ग्राम चकोन धनारी में 25 लाख रुपये की लागत वाली 25 किलोवाट क्षमता की पिरूल (चीड की सूखी पत्तियां) से विद्युत उत्पादन की पहली परियोजना का लोकार्पण किया।
हिंदू मुन्नानी के संस्थापक संयोजक रामागोपालन का कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद चेन्नई में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस ने कहा कि इसरो 2025 में शुक्र ग्रह से संबंधित अपने मिशन को अंजाम देगा और फ्रांस इसमें शामिल होगा।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रद्द कर दी जिससे यह सत्र बिना किसी प्रतिस्पर्धा के ही समाप्त हो गया ।
धनलक्ष्मी बैंक के शेयरधारकों ने प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील गुरबक्शानी को पदभार संभालने के सात महीने से भी कम समय में बाहर कर दिया।
पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) पर एक पुस्तिका जारी की, जो योजना के बारे में लाभार्थियों और अन्य पक्षों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी।
स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी गेर्राड जोसेफ प्लेटेरो रोड्रिग्स पर कोर्टसाइडिंग में लिप्त पाये जाने के कारण चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है, वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस तरह के आरोप लगे हैं।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, बैंकों के गैर-खाद्य ऋण (नॉन फूड बैंक क्रेडिट) की वृद्धि दर इस साल अगस्त में कम होकर छह प्रतिशत पर आ गयी।
केशुभाई पटेल को एक और वर्ष के लिए दोबारा श्री सोमनाथ न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।