Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

एयर मार्शल विक्रम सिंह ने भारतीय वायुसेना के पश्चिमी कमान मुख्यालय के वरिष्ठं एयर स्टाफ अधिकारी का पदभार संभाला।
एयर मार्शल आर जे डकवर्थ ने भारतीय वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में कार्मिक प्रभारी वायु अधिकारी के रूप में पदभार संभाल लिया।
गुजरात कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी एस अपर्णा ने भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन औषधि विभाग में सचिव के रूप में पद भार संभाल लिया है।
डाटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स की सर्वे रिपोर्ट में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले उर्वरक विभाग ने 16 आर्थिक मंत्रालयों/विभागों में दूसरा और 65 मंत्रालयों/विभागों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश पीडीएस में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड प्रणाली लागू करने की सुधार प्रक्रिया को पूरा करने वाला छठा राज्य बन गया है और इस प्रकार यह राज्य खुले बाजार की उधारी से 4,851 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का हकदार हो गया है।
आंध्र प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने कारोबार को सुगम बनाने के सुधार सफलतापूर्वक लागू किए हैं और इस प्रकार यह राज्य खुले बाजार की उधारी से 2,525 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने का हकदार हो गया है।
गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती में केन्द्रीय कारागार ने महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर रेडियो प्रिजन नाम के रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया है।
गांधी जयंती के अवसर पर, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुणे, महाराष्ट्र में गोहेबुद्रुक के एक जनजातीय गांव में नेचुरोपैथी अस्पताल का उद्घाटन किया।
नयी दिल्ली में स्थित भारत सरकार के न्याय विभाग (जैसलमेर हाउस) ने दो अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर "श्रमदान" अभियान का आयोजन किया गया।
स्वदेशी रूप से निर्मित्त लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का लंबी रेंज पर स्थित एक टारगेट को भेदते हुए सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
मेजर जनरल सोनाली घोषाल ने अतिरिक्त महानिदेशक सैन्य नर्सिंग सेवा का कार्यभार ग्रहण किया