Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क का शुभारंभ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने भारत के सबसे बड़े हस्तशिल्प और जैविक उत्पाद बाजार, ट्राइब्स इंडिया के ई-मार्केटप्लेस (market.tribesindia.com) का शुभारंभ किया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वस्थ वृद्धावस्था दशक (2020-2030) की शुरुआत की।
अपूर्व चन्द्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), महाराष्ट्र संवर्ग के 1988 बैच के अधिकारी ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में नए सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने देश भर में 150 मेगा कार्यक्रमों की श्रृंखला और पुष्पांजलियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गौरवशाली 150 वर्षों की जयंती मनाई।
आरईसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 20-21 के लिए लक्ष्यों का विवरण देते हुए विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
दो और राज्यों, तमिलनाडु तथा अरुणाचल प्रदेश को एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत 26 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मौजूदा राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी समूह के साथ जोड़ा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोहतांग में ऊंची पहाड़ियों पर बनी विश्व की सबसे लंबी अटल सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक-''वैभव'' सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यों, जिलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों को 2020 के स्वच्छ भारत पुरस्कार प्रदान किये ; गुजरात राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रहा।