Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से ’नौगढ़ रेलवे स्टेशन का सिद्धार्थनगर’ रेलवे स्टेशन में परिवर्तित नाम का लोकार्पण किया।
रक्षा कर्मियों को बड़ी राहत देने की घोषणा करते हुए सरकार ने 1 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी बढ़ी हुई परिवार पेंशन के लिए न्यूनतम सेवा की अनिवार्यता समाप्त कर दी।
12वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 17 नवंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
गुजरे जमाने के अभिनेता विशाल आनंद, जिन्हें 1976 की हिट फिल्म "चलते चलते" में अभिनय के लिए जाना जाता था, का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनंतकुमार सुरेंद्रराय दवे का निधन हो गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम भारत में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) के साथ मिलकर कृत्रिम मेधा का एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
अमरीका के हार्वे जे. अल्टर और चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटेन के माइकल ह्यूटन को चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार हेपेटाइटिस सी-वायरस की खोज के लिए दिया जाएगा।
ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज आफ टॉरपीडो (एसएमएआरटी) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कोविड के इलाज के लिए समर्पित अस्पताल के तौर पर प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को हजारों की संख्या में ग्राहक उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।