Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

श्रवण बाधित बच्चों के लिए उनके संवाद का पसंदीदा प्रारूप यानी भारतीय सांकेतिक भाषा में शिक्षण सामग्री तक पहुंच कायम करने के उद्देश्य से भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र-आईएसएलआरटीसी और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद - एनसीईआरटी के बीच एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए गणपति को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा को देश के सबसे बड़े बैंक का चैयरमैन नियुक्त किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड भाषा संस्थान (राज्य भाषा केंद्र) की स्थापना गैरसैंण में किये जाने को मंजूरी दी और भूमि की खरीद के लिए 50 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के ‘एमएसएमई प्रेरणा’ मंच का उद्घाटन किया, यह एमएसएमई को सलाह और सीख देने का ऑनलाइन मंच है।
देश के सबसे बड़े दूरसंचार परिचालक रिलायंस जियो ने बच्चों की सामग्री की पेशकश के लिए यूएसपी स्टूडियो के साथ गठजोड़ किया है, यूएसपी स्टूडियो खासतौर से बच्चों के लिए कंटेंट तैयार करती है।
विस्तार और एक्सिस बैंक ने मंगलवार को एक सह-ब्रांड फॉरेक्स कार्ड पेश किया, यह 16 मुद्राओं में भुगतान करने की सुविधा देता है।
2020 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार रोजर पेनरोसे को ब्लैकहोल संबंधी खोज के लिए और रीनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया घेज को ‘‘हमारी आकाशगंगा के केंद्र में ‘सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑबजेक्ट’ की खोज के लिए यह पुरस्कार मिला है।
विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था, भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) और प्रसार भारती ने नई कृषि प्रौद्योगिकी एवं नवाचारों को प्रसारित और प्रोत्साहित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की पहुंच का विस्तार करते हुए 42 सीएनजी स्टेशनों और टोरेंट गैस के 3 सिटी गेट स्टेशन को समुदाय की सेवा के लिए समर्पित किया।