Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

भारतीय वायु सेना द्वारा खारदुंगला दर्रा, लेह में अपने पहले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 17,982 फीट की ऊंचाई पर अपने लिए एक उच्चतम स्काईडाइव लैंडिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया गया।
सचिव (श्रम एवं रोजगार), आईएएस अपूर्व चंद्र ने ईपीएफओ मुख्यालय के अपने पहले भ्रमण के अवसर पर एकल भुगतान के माध्यम से छूट प्राप्त ट्रस्टों से ईपीएफओ को बड़ी मात्रा में निधि और डेटा के हस्तांतरण की सुविधा का शुभारम्भ किया।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और आईबीएम इंडिया ने डीएसटी की दो पहलों-विज्ञान ज्योति एवं एंगेज विद साइंस (विज्ञान प्रसार) को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की घोषणा की।
नॉर्वे की नोबेल समिति ने दुनिया भर में भूख से निपटने के प्रयासों के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार देने का फैसला किया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिसम्बर 2020 से आरटीजीएस के ज़रिये पैसे के अंतरण की सुविधा रात-दिन उपलब्ध कराई जाएगी।
लेह में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल- सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की महानिरीक्षक चारू सिन्हा ने सीआरपीएफ कर्मियों के लिए आज पूर्वनिर्मित झोपड़ियों का उद्घाटन किया है।
नई पीढ़ी के एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर रेडिएशन परीक्षण किया गया।
केन्द्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री और नौवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स - जीएसएफसी इंडिया लिमिटेड द्वारा तैयार ‘कैल्शियम नाइट्रेट’ और 'बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट' की स्वदेशी किस्म को लॉन्च किया।
कोयला मंत्रालय ने मंत्रालय की अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) गतिविधियों को बढ़ावा देने और कोयला क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए अनुसंधान संस्थानों को आकर्षित करने हेतु वेबसाइट की शुरुआत की है।
कीटनाशक सूत्रीकरण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईपीएफटी) ने बीज वाले मसाले की फसलों में कीट नियंत्रण के लिए रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित विकल्प के रूप में जैव-कीटनाशक विकसित किया।