Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

नेपाल के पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात कर दोनों देशों में दुर्गम इलाकों में उड़ान सेवाएं बढ़ाने और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के पुनरुद्धार समेत पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की।
इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और लीवरपूल के महान फुटबॉलर रॉबी फाउलर को अगले दो वर्षों के लिये ईस्ट बंगाल का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) और मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम के भ्रमण को लेकर एक करार किया है।
टेलीविजन एवं फिल्म अदाकारा सना खान ने अभिनय छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह अपना सारा समय बेसहारा लोगों की सेवा करने में गुजारना चाहती हैं।
स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए, महाराष्ट्र के खेल एवं युवा सेवाओं के निदेशालय ने कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय स्तर की ‘एथलेटिक फिटनेस चैम्पियनशिप’ का ऑनलाइन आयोजन किया।
फीफा परिषद के पूर्व सदस्य कैवसी नयानताकइ पर वित्तीय भ्रष्टाचार के लिये लगाया गया आजीवन प्रतिबंध अपील के बाद घटाकर 15 साल कर दिया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वह प्रणाली में पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करने के लिये 1 लाख करोड़ रुपये का हमेशा उपलब्ध लक्षित दीर्घकालिक रेपो परिचालन (टारगेटेड एलटीआरओ) करेगा।
भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नामित किया गया है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो प्रवास, घरेलू सहायक और पेशेवर इकाइयों को लेकर तीन सर्वेक्षण करेगा।
पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक (पीटीए) ने अनैतिक सामग्री के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद लोकप्रिय चीनी वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया।