Daily Current Affairs October 2020 In Hindi

भारतीय गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस (जीएलपी) कार्यक्रम के योगदान को मान्यता देते हुए, भारत को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के कार्यकारी समूह, गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस (जीएलपी) का 'उपाध्यक्ष' नामित किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की।
हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा इंसानों के साथ उनके संघर्ष की संभावना को कम करने के लिए हरिद्वार वन प्रभाग में 35 वर्षीय एक नर हाथी पर ‘ट्रैकिंग कॉलर’ लगाने के साथ ही उत्तराखंड में हाथियों को रेडियो कॉलर लगाने का अभियान शुरू किया।
चीन की सेना ने हाल ही में बेहद उंचाई वाले स्थानों पर रॉकेट से बारूदी सुरंग को दागने का प्रशिक्षण अभ्यास किया है, इस दौरान, ट्रक पर लाई गईं कई बारूदी सुरंगों को लांचर को दागा गया।
प्रतिष्ठित टीएस इलियट पुरस्कार के लिए इस साल चुने गए 10 दावेदारों में भारतीय मूल की लेखिका एवं कवियत्री भानू कपिल को भी शामिल किया गया हैं।
भारत की प्रथम ऑस्कर विजेता एवं कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का मुंबई में निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75 वीं जयंती के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में एशिया की सबसे लंबी ज़ोजीला सुरंग के निर्माण कार्य का रस्मी तौर पर विस्फोटक जलाकर शुभारंभ किया।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने नई दिल्ली में नियुक्त विदेशी राजनयिकों को भारत के बारे में अवगत कराने के लिए नई व्याखानमाला का शुभारंभ किया।
केन्द्र सरकार ने रिसाइक्लिंग ऑफ शिप्स एक्ट, 2019 की धारा 3 के तहत महानिदेशक शिपिंग को नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के रूप में अधिसूचित किया है।