Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

सीआरआईएस (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) द्वारा विकसित किए गए यूजर डिपो मॉड्यूल (यूडीएम) को पश्चिम रेलवे के सभी यूजर डिपो के लिए डिजिटल रूप में शुरू किया।
ब्रह्माण्ड में कॉस्मिक नून से पहली एक्सट्रीम-यूवी किरणों का पता लगाने वाले उपग्रह ने 28 सितंबर, 2020 को अपना 5वां जन्मदिन मनाया।
मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने अमेरिका के कनसास में कोच और फिजियोथेरपिस्ट के साथ वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के दो महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लगभग 40 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
भारत और डेनमार्क जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों से निपटने और हरित ऊर्जा समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।
रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने सशस्त्र बलों द्वारा करीब 2,290 करोड़ रुपए के विभिन्न उपकरणों और हथियारों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तीन नई शाखाओं की स्वीकृति दे दी है। वे इंफाल, चेन्नई और रांची में होंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर पी डी वाघेला को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण-ट्राई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “नमामि गंगे मिशन” के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी के देहरादून परिसरों को जोड़ने वाले अंडरपास के निर्माण की आधारशिला रखी।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर स्थित 1.420 किमी लंबे फ्लाईओवर राष्ट्र को समर्पित किया।