Daily Current Affairs November 2020 In Hindi
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मोजिबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए ढाका में एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ब्रिक्स देशों के साथ भौतिक संस्कृति तथा खेलों के संबंध में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी।
केंद्र ने बहुप्रतीक्षित 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली सौंग बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति दे दी है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के प्रमुख ग्रेग बारक्ले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया स्वतंत्र अध्यक्ष चुना गया है।
बिहार विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता और एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को नया अध्यक्ष चुना गया।
एम वी अय्यर ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. के निदेशक (व्यपार विकास) का पदभार संभाल लिया।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 16 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत ने डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी), नई दिल्ली द्वारा निर्मित "भारत के संविधान में चित्र और सुलेख" नाम का एक वृत्तचित्र जारी किया।
कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने और उसके प्रबंधन के लिए देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पद्धतियों का संकलन नीति आयोग ने जारी किया जिसमें विभिन्न राज्यों, जिलों और शहरों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल इनवेस्टमेंट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड--एन.आई.आई.एफ. द्वारा प्रायोजित ऋण प्लेटफार्म में 6000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मंजूरी दी है।