Daily Current Affairs November 2020 In Hindi
मिशन ओलंपिक इकाई की 26 नवंबर को आयोजित 50वीं बैठक में, चार अलग-अलग खेलों, पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा बैडमिंटन और पैरा टेबल टेनिस में 8 पैरा एथलीटों को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में 'फिट इंडिया मिशन 200 किलोमीटर’ के वॉकथॉन में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने देश में तीरंदाजी खेल के प्रचार और नियमन के लिए भारतीय तीरंदाजी संघ को राष्ट्रीय खेल प्रधिकरण के रूप में अधिकृत कर दिया है।
हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स, अशोक लीलैंड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) ने ई-वाहन क्षेत्र में पायलट आधार पर भागीदारी की घोषणा की।
गैर-खाद्य ऋण की वृद्धि दर अक्टूबर 2020 में कम होकर 5.6 प्रतिशत पर आ गयी, साल भर पहले अक्टूबर महीने में यह दर 8.3 प्रतिशत रही थी, रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है।
भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने आईएनएचएस अश्विनी में कैंसर जांच केन्द्र का उद्घाटन किया गया है।
केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावडेकर ने "इंडिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल" का शुभारंभ किया।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर्नाटक के बागलकोट जिले में लीफिनिटी बायोएनर्जी के सीबीजी संयंत्र का शिलान्यास किया।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने एडीआईपी योजना के तहत पहचाने गए 3551 दिव्यांगजनों के बीच ब्लॉक स्तर पर और भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 596 वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता और सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित करने के लिए असम के नागांव शहर में एक उद्घाटन शिविर का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ई-उद्घाटन किया।
आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक अक्टूबर में 124.2 पर रहा जिसमें अक्टूबर2019 की तुलना में 2.5 फीसदी (अनंतिम) की गिरावट दर्ज की गई।