Daily Current Affairs March 2021 In Hindi
मुक्केबाजी के इतिहास के महानतम मिडिलवेट मुक्केबाजों में शुमार मर्विन हेगलर का निधन हो गया। हेगलर 66 बरस के थे।
अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज महिला एकदिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
ओडिशा सरकार ने संबलपुर जिले में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एकलव्य मॉडल पर तीन आवसीय स्कूलों की स्थापना करने का फैसला किया है।
निकोलोज बासिलाशविली ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रॉबर्टो बतिस्ता आगुत को 7-6 (5), 6-2 से हराकर चौथा एटीपी खिताब जीता।
इंडिया इंक के कुछ सीनियर जनरल काउंसल्स ने मिलकर जनरल काउंसल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जीसीएआई) को लॉन्च किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की, जिसमें कोविड -19 की चुनौतियां भी शामिल हैं।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सत्यापित ऑनलाइन टीचर पुपिल रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम (ओटीपीआरएमएस) प्रमाण पत्र तक व्यवधान रहित पहुंच सुनिश्चित करने के क्रम में घोषणा की कि शिक्षा मंत्रालय ने प्रमाण पत्रों को डिजिलॉकर से जोड़ने का फैसला किया है।
केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भोपाल के सीएसआईआर-एएमपीआरआई में एडवांस्ड रेडिएशन शील्डिंग एवं जिओपोलिमेरिक सामग्री केन्द्र और एक एनालिटिकल हाई रेजुलेशन ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन संचालक ऑनलाइन माध्यम के जरिये से “अखिल भारतीय पर्यटक अनुमति / परमिट”के लिए आवेदन कर सकता है।
मुंबई ने अंतिम भिड़ंत में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराकर अपना चौथा विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीता।